विवादों में घिरे रहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी व MLC पद से दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश की राजनीति में कद्दावर नेता माने जाने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उन्होंने एमएलसी का पद भी छोड़ दिया है। इससे पहले उन्होंने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर त्यागपत्र को साझा करते हुए लिखा था। हमेशा अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहने वाले समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का सपा से इस्तीफा देने की खबर है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस बार स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी ही पार्टी यानी समाजवादी पार्टी के एक नेता को भाजपा का एजेंट बता दिया। यह नेता कोई और नहीं, बल्कि समाजवादी पार्टी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुख्य सचेतक मनोज पांडेय हैं।