खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन लखनऊ उत्तर प्रदेश एवम् जिलाधिकारी मऊ के आदेश के क्रम में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय जनपद मऊ के निर्देश पर कोपागंज नगर के प्राचीन गौरीशंकर मंदिर के प्रांगण में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के संयुक्त प्रयास से लाइसेंस / पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें खाद्य कारोबारकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पंजीकरण का लाभ उठाया। इस अवसर पर नगर के जहां अनेक व्यापारियों ने अपने लाइसेंस नवीनीकरण कराए वहीं कैंप में फल फूड सब्जी सहित 65 से ज्यादा व्यापारियों द्वारा नए लाइसेंस के लिए पंजीकरण कराया गया। जिसमें ₹100 फीस के साथ 1 वर्ष के लिए, ₹200 फीस के साथ 2 वर्ष के लिए, एवं ₹500 फीस के साथ 5 वर्ष के लिए आवेदन किया गया ।
HomeUnlabelled
कोपागंज -खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रयास से लाइसेंस व पंजीकरण कैम्प का किया गया आयोजन