अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी,प्राथमिकता के आधार पर ट्रांसजेंडर लोगों को मिले बेहतर इलाज की सुविधा।

 ट्रांसजेंडर लोगों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई थी। बैठक के दौरान ट्रांसजेंडर लोगों ने पहचान पत्र जारी करने, सार्वजनिक शौचालयो में अलग से उनके लिए व्यवस्था करने, सरकारी अस्पतालों में बिना भेदभाव के इलाज की सुविधा मिलने सहित अन्य समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया था।जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने प्रभावी कदम उठाते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को नगर पालिका क्षेत्र स्थित समस्त सार्वजनिक शौचालयो में ट्रांसजेंडर लोगों को के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।इसी क्रम में नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित सार्वजनिक शौचालयो में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जाने लगी है। अब तक नगर पालिका क्षेत्र स्थित कई सार्वजनिक शौचालयो में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए अलग से शौचालय की व्यवस्था की जा चुकी है। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद दिनेश कुमार ने बताया कि नगर पालिका परिषद क्षेत्र स्थित समस्त सार्वजनिक शौचालय में ट्रांसजेंडर लोगों के लिए अलग से शौचालय व्यवस्था करने के साथ ही ट्रांसजेंडर लोगों हेतु नए सार्वजनिक शौचायलयों के निर्माण हेतु भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिससे ट्रांसजेंडर लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके। ट्रांसजेंडर लोगों द्वारा अब तक पहचान पत्र हेतु आवेदित समस्त आवेदनों का शत प्रतिशत प्रतिशत निस्तारण करते हुए उन्हें पहचान पत्र जारी भी कर दिया गया है। इसी क्रम में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि अन्य इच्छुक ट्रांसजेंडर लोग अपनी पहचान पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अथवा जिला समाज कल्याण कार्यालय में संपर्क कर अपना पहचान पत्र जारी करवा सकते हैं। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में बेहतर इलाज की सुविधा हेतु भी जिलाधिकारी ने समस्त अस्पतालों हेतु एडवाइजरी जारी की है, जिसमें ट्रांसजेंडर लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर इलाज की सुविधा प्रदान करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने कहा कि ट्रांसजेंडर लोगों के साथ किसी भी सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों आदि स्थलों पर ठीक व्यवहार न करने की शिकायत मिलने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।