बसंत ऋतु के स्वागत तथा पूर्णिमा के अवसर पर श्री हनुमत कृपा सेवा समिति द्वारा नगर के अस्तु पूरा में श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ आयोजित किया गया।इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता तथा मनोज तिवारी ने होली तथा कहरवा तर्ज पर श्री सुंदर काण्ड का पाठ करके श्रोताओं का मन मोहित कर बसंत ऋतु के आगमन का अहसास करा दिया ।समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल तथा डा रामगोपाल गुप्त ने परंपरागत ढंग से संगीत मय पाठ कर सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सर्वेश राय ने सुमधुर भजन और कीर्तन किया। अन्त में आरती करते हुए प्रसाद वितरण किया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से पाठ के आयोजक जय कृष्ण उपाध्याय दीपक उपाध्याय मुरली मिश्रा अशोक यादव रवि प्रकाश बरनवाल सुनील चौबे अरुण वर्मा अजय गुप्ता संजय वर्मा अजय मिश्र मोती लाल विश्वकर्मा प्रदीप कुमार अनिल शर्मा राजेश क्षितिजा कमलेश सिंह प्रकाश चंद वर्मा समेत सैकड़ों लोग और महिलाएं मौजूद रही ।