उत्तर प्रदेश पुलिस का एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए जारी हुआ फरमान

उत्तर प्रदेश पुलिस का एग्जाम देने वाले बच्चों के लिए जारी हुआ फरमान जिन बच्चों के फॉर्म में कोई दिक्कत साइबर कैफे की वजह से हो गई थी चाहे वो फ़ोटो में हो या चाहे वो नाम में हो या जेंडर ऐसी किसी भी दिक्कत की वजह से अब आपको UPP के exam से वंचित नहीं किया जाएगा।
परंतु उसके लिए आपको एक अंडरटेकिंग और फ़ोटो ID व Original Photo साथ ले जाना होगा।