मऊ सिंधी समाज द्वारा मकर संक्रांति से 1 दिन पहले लोहड़ी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । सिंधी कॉलोनी, मुस्लिम इंटर कॉलेज को जाने वाली गैलरी में समस्त सिंधी समाज के लोगो ने लोहडी के गीत गा कर पर्व को हर्सोल्लास के साथ मनाया ।
लोहड़ी पर्व का त्योहार विगत कई वर्षों से सिंधी समाज मनाता आ रहा है उसी परम्परा को आज भी समाज द्वारा निभाया जा रहा है ।
लोहड़ी के पर्व पे सभी लोग अग्नि देव की परिक्रमा करके अपनी मन्नत को मानते है और प्रसाद रूप में लाई , चूरा, मिठाई, नारियल, रेवड़ी, आदि प्रसाद क्व रूप में चढ़ाते है । सिंधी गीतों पे समाज के सभी छोटे बड़े मिलकर नाचते गाते हुए पर्व को मनाते है ।लोहड़ी का त्योहार सिंधी समाज मे "लाल लोई" के नाम से मनाया जाता है ।
कार्यकर्ताओ में मुख्य रूप से अजय लालवानी, बबला तनवानी, आकाश तनवानी, नरेश कुमार , महेश नागवानी, मनोज लालवानी, लछमण, कमलेश तनवानी, भावना देवी, पॉवती देवी, लाजवंती देवी, शांति देवी, प्रिया, खुशी, प्रीति, एंजेल, आदि रहे ।