इस तस्वीर ने पूरे देश को झकझोर दिया। जमीन पर जिसकी लाश पड़ी है, वो भारतीय नौसेना (नेवी) का लेफ्टिनेंट विनय नरवाल था। पत्नी पल्लवी लाश के पास गुमसुम बैठी है। 7 जन्मों तक साथ रहने के फेरे लिए थे, 1 हफ्ते में ही सब खत्म। 16 अप्रैल को शादी हुई,21 अप्रैल को हनीमून मनाने J&k आए थे।