पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित साइबर क्राइम सेल द्वारा द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से प्राप्त मोबाइल फोन गुमशुदगी के प्रार्थनापत्रों का निस्तारण करते हुए कुल 21 लाख रूपये कीमती 101 अदद मोबाइलफोन को बरामद किया गया।
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक मऊ के समक्ष जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब/खोए हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए थे जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गायब हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु गम्भीरतापूर्वक प्रयास करने हेतु साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया था। इस क्रम में साइबर क्राइम सेल द्वारा लगातार गम्भीरतापूर्वक प्रयास करते हुए उक्त गायब/खोए हुए 101 अदद मोबाइलफोन को बरामद किया गया था जिसको आज दिनांक 13.01.2024 को पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय द्वारा थाना कोतवाली परिसर में मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
इस क्रम में थाना कोतवाली अन्तर्गत 27 मोबाइलफोन, थाना सरायलखंसी अन्तर्गत 21 मोबाइलफोन, थाना दक्षिणटोला अन्तर्गत 04 मोबाइलफोन, थाना घोसी अन्तर्गत 06 मोबाइलफोन, थाना कोपागंज अन्तर्गत 08 मोबाइलफोन, थाना दोहरीघाट अन्तर्गत 02 मोबाइलफोन, थाना मधुबन अन्तर्गत 06 मोबाइलफोन, थाना रामपुर अन्तर्गत 02 मोबाइलफोन, थाना हलधरपुर अन्तर्गत 09 मोबाइलफोन, थाना मुहम्मदाबाद अन्तर्गत 09 मोबाइलफोन, थाना रानीपुर अन्तर्गत 05 मोबाइलफोन तथा थाना चिरैयाकोट अन्तर्गत 02 मोबाइल स्वामियों को उनके गायब/खोए हुए फोन सुपुर्द किये गये।