आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने कैंप कार्यालय स्थित सभागार में आर्म फोर्सज वेटरेंस डे पर भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों की विधवाओं को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने वहां पर सम्मानित सदस्यों के साथ उपस्थित परिवार जनों का स्वागत करते हुए देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उन्होंने सैनिकों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निस्तारण हेतु अधिकारियों को विशेष प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि सैनिकों की समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला सैनिक बंधु की नियमित बैठक की जाती है, जिसके दौरान उठाई गई समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाते हैं।जिलाधिकारी ने सैनिकों को मिलने वाले कम छुट्टियों के दृष्टिगत उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हेतु आस्वस्त भी किया। ज्ञातव्य है कि 14 जनवरी 1953 को जनरल के.एम.करियप्पा के सेवानिवृत्ति के उपरांत प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को आर्म फोर्सज वेटरंस डे का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों की विधवाओं को सम्मानित किया जाता है। आज सम्मानित होने वाले लोगों में श्रीमती चांदमाती देवी, आशा देवी, प्रमिला देवी, सुषमा देवी, पुष्पा देवी एवं नायक दुर्ग विजय सिंह शामिल हैं। इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवम् सम्मानित सदस्यों के अलावा उनके परिजन भी उपस्थित रहे।
HomeUnlabelled
आर्म फोर्सेज वेटरेंस डे पर भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीदों की विधवाओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित।