मऊ, ढेकुलियाघाट स्थित त्रिदेव धाम मन्दिर समिति के मंत्री दिनेश जी बरनवाल एवं उपाध्यक्ष पुल्लू सर्राफ नें मंदिर प्रांगण में संयुक्त रूप से प्रेस-वार्ता के दौरान कहा कि ढेकुलियाघाट मन्दिर में चार दशक से संचालित राज्य कर्मचारी बीमा औषधालय वर्तमान समय में अत्यन्त जर्जर अवस्था में है, इसको लेकर कई बार कानपुर स्थित विभाग के मुख्यालय समेत उच्चाधिकारियों को लगातार अवगत कराया गया। इसके बावजूद अभी स्थिति ज्यो की त्यो पड़ी हुयी हैं वही राज्य कर्मचारी बीमा औषधालय द्वारा एग्रीमेन्ट समाप्त होने के बाद भी अनाधिकृत रूप से कब्जा किया गया है। राज्य कर्मचारी बीमा औषधालय का भवन व दीवार अत्यन्त जर्जर एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में होने के कारण कभी भी घोसी में दीवार गिरने से 8 लोगो की मौत जैसी दर्दनाक घटना की पुनरावृत्ति हो सकती है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन एवं सरकार इस जर्जर भवन को तत्काल ध्वस्त करे या अन्यत्र स्थानान्तरित करें ताकि बड़े हादसे को टाला जा सके।
मन्दिर संचालन समिति किसी भी दुर्घटना के लिए दोषी नही होगी और इसकी समस्त जिम्मेदारी स्थानीय औषधालय प्रशासन की होगी।
वार्ता के दौरान दिनेश चन्द्र बरनवाल, पवन अग्रवाल, पुल्लू सर्राफ, विकास तुलस्यान,पवन बसोतिया, शंकर अग्रवाल, अखिलेश मद्धेशिया, संदीप अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।