पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस एवं थाना चिरैयाकोट पुलिस टीम को थाना चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत सिरसा के पास से रात्रि करीब 12ः30 बजे पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर अपराधियों कपिलदेव कुमार पुत्र झठ्ठू राम निवासी सेचुई थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ व मोनू कश्यप पुत्र गोविन्द कश्यप निवासी कोड़र थाना रानीपुर जनपद मऊ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर, 03 खोखा कारतूस, 02 जिंदा कारतूस, एक लूट की मोटरसाईकिल स्प्लेंडर प्लस व 02 मोबाइलफोन बरामद बरामद किया गया जो दिनांक 10.12.2023 को थाना चिरैयाकोट क्षेत्रार्न्तगत असलपुर पुलिया के पास से हुयी लूट से सम्बन्धित मु0अ0सं0 172/23 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित पाये गये। जवाबी फायरिंग के दौरान उक्त दोनों के पैर में गोली लगी है जिनका इलाज कराया जा रहा है।
HomeUnlabelled
पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर अपराधी (लुटेरे) घायल/गिरफ्तार, कब्जे से 2 अवैध तमंचा व 5 कारतूस, 1 लूट की मोटरसाईकिल (स्प्लेंडर प्लस) व 2 मोबाइलफोन बरामद