शाही कटरा स्थित तिब्बिया वैलनेस सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


नगर के शाही कटरा स्थित तिब्बिया वैलनेस सेंटर पर आज निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में लगभग 55 मरीजों की निःशुल्क जांच की गई स्वास्थ्य शिविर में शुगर की जांच, फेफड़ों की जांच, पीएफटी टेस्ट एवं ब्लड प्रेशर की जांच निःशुल्क किया गया                           

डा एस खालिद ने मरीजो को बीमारियों से बचने के लिए जागरूक किया डॉ एस खालिद ने बताया मौसम बदलने के कारण मरीजों में सांस से संबंधित रोगियों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है सांस रोगियों को ऐसे मौसम में बहुत सावधानी की आवश्यकता है 
डॉ एस खालिद ने कहा कि इस समय युवाओं में ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर एवं मानसिक बीमारियों के लक्षण तेजी से आ रहे हैं जिसका मुख्य कारण गलत खान पान, नशा का सेवन एवं मोबाइल का बहुत अधिक इस्तेमाल है
डा आफरीन ने महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया
डॉ एस फैसल एवं डॉक्टर एम फहद ने मुंह एवं दांतों से संबंधित रोगियों का निःशुल्क परीक्षण किया
अंत में डॉ एस खालिद ने बताया कि हर महीने के पहले बुधवार को हमारे सेंटर पर गरीब मरीजों का निःशुल्क शुगर की जांच सांस से संबंधित जांच महिलाओं एवं दंत एवं मुख से संबंधित समस्याओं की जांच मुफ्त की जाएगी