रोटरी क्लब, मऊ की एक मासिक बैठक में बीते छै महीने के कार्यो की समीक्षा की गई तथा आने वाले महीनों की रणनीति बनाई गई, रोटरी क्लब, मऊ की ये मासिक बैठक भुजोटी स्थित जेपी हीरो परिसर में हुई, कार्यक्रम में तै-मासिक पत्रिका दर्पण 2.0 का विमोचन क्लब के वरिष्ठ सदस्यों "डॉ तिवारी, CA शमीम अहमद, डॉ HN सिंह, डॉ संजय सिंह, रो. तेज प्रताप तिवारी एवेम पत्रिका के मुख्य संपादक रो. शैलेंद्र मिश्र ने किया, रोटरी मासिक पत्रिका रोटरी क्लब द्वारा हर 3 महीने पे प्रकाशित होती है, जिसमे अभी तक के किये गए कार्यकर्मो की चर्चा रहती है, रोटरी क्लब, मऊ की इस बैठक में आने वाले महीनों में कार्यक्रमो पे भी गंभीर चर्चा की गई, जिसके सकारात्मक नतीजे समाज मे जल्द दिखाई देंगे, बैठक में मौजूद डॉ अजीत सिंह, डॉ खालिद, रो. मनीष, रो. अनूप, रो. राकेश, वरिष्ठ रो. प्रदीप सिंह, डॉ अजय एवेम अन्य रोटरी बंधु उपस्थित रहे, रोटरी क्लब, मऊ के ये बैठक मौजूदा अध्यक्ष रो. अजित सिंह की अध्यक्षता में की गई एवेम सचिव सौरभ बरनवाल ने अन्त में सभी का धन्यवाद किया ।
HomeUnlabelled
रोटरी क्लब, मऊ के मासिक बैठक में मासिक पत्रिका का विमोचन:- अभी तक किये गए कार्यों की समीक्षा, और आगे चर्चा