Lucknow News : देहरादून व जयपुर की बस सेवाएं शुरू, कटरा के लिए चलेंगी ट्रेनें

 


 यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज प्रशासन की ओर से लखनऊ से देहरादून (Lucknow to Dehradun) और जयपुर के बीच बस सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। परिवहन निगम प्रशासन ने दो जोड़ी साधारण बसें इस सेवा में लगाई हैं। कैसरबाग से देहरादून और आलमबाग बस टर्मिनल से जयपुर के लिए बसें मिलेंगी। बसों का किराया व समयसारिणी तय कर दी गई है। रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि पूर्व में संचालित बसें जर्जर हो गई है। इन्हें हटाकर दो जोड़ी नई बसें देहरादून और जयपुर के लिए शुरू की गई हैं। आलमबाग से जयपुर की बस सेवा दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी, जिसका किराया 809 रुपये रखा गया है। दूसरी ओर कैसरबाग से देहरादून के लिए बस सेवा शाम 5:30 बजे शुरू होगी, जिसका किराया 882 रुपये रुपये रखा गया है

देवा मेले के लिए अवध बस स्टेशन से चलेंगी सिटी बसें

सिटी बस प्रशासन की ओर से देवा मेला(Dewa Mela) जाने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए अवध बस स्टेशन (Awadh Bus Station) से सिटी बसें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह बसें बस स्टेशन के प्लेटफार्म 12, 13 व 14 से हर घंटे पर देवा के लिए रवाना होंगी। सिटी ट्रांसपोर्ट प्रशासन ने बताया कि देवा मेले के लिए बसें चलाई जा रही हैं। इसके अलावा चार सीएनजी बसें और चार इलेक्ट्रिक बसें और चलाई जाएगी। यात्री टोल फ्री नंबर 18001805014 पर बस से जुड़ी शिकायत होने पर दर्ज करा सकते हैं।

गोमतीनगर रेलवे स्टेशन (Gomti Nagar Station) श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा व पुणे के लिए एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को खासी राहत हो जाएगी। पुणे का रैक भी आया है। 


गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। यह कार्य करीब अस्सी प्रतिशत पूरा हो चुका है। जल्द ही स्टेशन नए व भव्य रूप में दिखेगा। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन गोमतीनगर से लम्बी दूरी की ट्रेनों की संख्या में भी वृद्घि कर रहा है। गोमतीनगर से जयपुर व कामाख्या देवी के लिए ट्रेनें शुरू की जा चुकी हैं। इसी क्रम में गोमतीनगर से श्रीमाता वैष्णा देवी कटरा के लिए ट्रेन चलाने के बाबत गत जून में भाजपा नेता नीरज सिंह ने ट्विट कर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत करने की बात कही। ट्रेन लगभग फाइनल हो गई थी। सूत्र बताते हैं कि अगले वर्ष लोकसभा चुनाव हैं, ऐसे में चुनाव से पहले ही गोमतीनगर से कटरा की इस ट्रेन को भव्य समारोह कर शुभारम्भ करने की तैयारी है। ऐसे ही गोमतीनगर से पुणे के लिए भी ट्रेन चलाई जाएगी, जिसका रैक भी चुका है। इन दोनों ट्रेनों के चलने से गोमतीनगर स्टेशन का कद बढ़ जाएगा तथा एक बड़ी आबादी को चारबाग व लखनऊ जंक्शन जाने की जरूरत नहीं होगी। इन स्टेशनों पर यात्रियों व ट्रेनों के लोड को भी कम करने में मदद मिलेगी।