बेटा एक कुल का मान बढ़ता है लेकिन बेटियां दो-दो कुल का मान सम्मान बढ़ती है


ग्राम सभा सरायगंगा पब्बी कोलहापुर मनोज कुमार की बेटी कुमारी लवली ने जूड़ो कराटे  में मऊ जिला आजमगढ़ मंडल आगरा मंडल बिहार के पटना में गोल्ड मेडल जीत करके मऊ जिले का नाम रोशन किया है आज कुमारी लवली के गांव में एक सम्मान समारोह किया गया इस सम्मान समारोह अध्यक्षता मोअज्जम खान पूर्व प्रधान ने किया बेटी को सम्मानित करते हुए घोसी के पूर्व ब्लाक प्रमुख डा सुजीत कुमार सिंह कांग्रेस नेत्री प्रवक्ता पूजा राय( एनजीओ गूज एक गुहार) सना परवीन  सपा नेत्री पूर्व एस सी एसटी आयोग की सदस्य समाजवादी पार्टी की प्रदेश सदस्य घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे खुर्शीद खान नगर अध्यक्ष घोसी जय भीम कुमार जिला पंचायत सदस्य महेंद्र राजभरपुर जिला पंचायत सदस्य सालिम प्रधान मुमताज अहमद अखिलेश कुमार वसीम खान, समशाद खान बाबा प्रधान ग्राम सभा के सम्मानित लोगों ने उसे बिटिया को सम्मानित किया साथ ही उनके माता कंचन लता, पिता मनोज कुमार दादा सुभाष चंद्र दादी राधिका को भी सम्मानित किया साथ में कांग्रेस नेत्री प्रवक्ता पूजा राय व सपा नेत्री सना परवीन को भी सम्मानित किया गया, सभी लोगो का आभार व्यक्त किए मोअज्जम खान प्रधान ने किया संचालन खुर्शीद खान नगर अध्यक्ष घोसी ने किया।