नगरविकास एवम ऊर्जा मंत्री श्री एके शर्मा नगरपालिका मऊ के अनुरोध पर दिनांक 10 नवंबर को दिन में 12 बजे लगभग 120 स्थानों पर निर्माण तथा विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। राजवित्त से होने वाले इन कार्यों की अनुमानित लागत, लगभग 17 करोड़ रुपए होगी। इस धनराशि में एक करोड़ की धनराशि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना से स्वीकृत हुई है। मंत्री जी के निर्देशन और सहयोग से हम मऊ नगरपालिका क्षेत्र में विकास का नया कृतिमान स्थापित करेंगे। इस समय लगभग 150 स्थानों पर विकास कार्य चल रहे है। 250 से अधिक स्थानों का कार्य टेंडर प्रक्रिया में है।
HomeUnlabelled
17 करोड़ की लागत से 120 स्थानों पर विकास कार्यों का कल होगा शिलान्यास और लोकार्पण–अरशद जमाल