यातायात टीम द्वारा अमृत पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

यातायात माह नवम्बर-2023 के क्रम में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता के क्रम में पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय ने यातायात पुलिस टीम मऊ द्वारा अमृत पब्लिक स्कूल के बच्चो और कर्मचारिगण को यातायात नियमों के बारे में विस्तारपूर्वक समझा कर इसका पालन करने तथा इसके फायदे के बारे में बताया गया। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी नगर श्री शीतला प्रसाद पाण्डेय व प्रभारी  निरीक्षक यातायात श्याम शंकर पाण्डेय व यातायात उ0नि0 संतोष कुमार यादव, का0 टी0पी0 संजय कुमार यादव, सौरभ यादव, उमाकान्त मौर्या, हो0गा0 विनोद कुमार तथा अमृत पब्लिक स्कूल के संचालक, प्रबन्धक, अध्यापक व बालक एंव बालिकाये सम्मलित रहें।