पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में प्रतिबन्धित प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना कोपागंज पुलिस नर्जा बंधा के पास दबिश के दौरान एक व्यक्ति को पकड़कर चेक किया गया तो उनके कब्जे से एक झोले में 03 प्रतिबन्धित प्रवासी पक्षी जिसमे दो जिंदा और एक मृत थी बरामद हुयी, तथा एक एयरगन 47 छर्रा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद हुवा, इस दौरान एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पूछताछ में उक्त व्यक्ति द्वारा अपना नाम आफताब आलम पुत्र मुमताज अहमद निवासी मुहल्ला जुमन्नपूरा नयापुरा थाना कोपागंज मऊ तथा भागे हुये व्यक्ति का नाम फिरोज अहमद पुत्र हाजी मकबूल निवासी चमन रोड थाना कोपागंज मऊ बताया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 9/51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद मोटरसाइकिल को अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।
HomeUnlabelled
प्रतिबन्धित प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 03 प्रतिबन्धित प्रवासी पक्षी, एक एयरगन, 47 अदद छर्रा तथा एक मोटरसाइकिल बरामद