कोपागंज। कोपागंज नगर क्षेत्र स्थित वार्ड नं0 04 फुलेलपुरा में इमामबाड़ा चैक नं0 1 के पास लगभग 5.05 लाख रूपये की लागत से निर्मित शौचालय निर्माण कार्य का लोकार्पण चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ के हाथों सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उक्त मोहल्ले के लोगों ने श्री अरशद रेयाज़ का फूल मालाओं से स्वागत किया। लोगों ने कहा कि श्री अरशद रेयाज़ के नेतृत्व में नगर में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं जिससे नगरवासी काफी प्रसन्न हैं और नगर को कई प्रकार की सहूलत प्राप्त हो रही है।
लोकार्पण करने के उपरान्त चेयरमैन प्रतिनिधि अरशद रेयाज़ ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मै नगर के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण कर स्थित का जायजा लेता रहा हूँ। इस क्रम में जहां भी स्थिति जरजर नजर आयी मैने उसे व्यवस्थित करने का आदेश दिया है। श्री अरशद रेयाज़ ने कहा कि नगर को हर प्रकार से उन्नति एवं समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने का मेरा प्रण है। निसंदेह मैं अपने इस लक्ष्य को किसी भी हाल में क्रियारूप देकर आपके लिये हर प्रकार की बुनियादी सहूलतें उपलब्ध कराऊँगा। इसके लिये पूरे नगर में अनेकों स्थानों पर प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, पानी की निकासी तथा जल-जमाव से नगर को बचाने हेतु नाली एवं नालों का निर्माण, रास्ता निर्माण आदि का काम तेजी से जारी है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रफी अहमद, पूर्व सभासद शरीफुल हसन, अताउल्लाह, जफरुल नकी, हाजी मुर्तज़ा, हाजी मुस्तफा, गौहर, असद, रजा लालू, शकलऐन आदि के इलावा बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।