मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम तक केवल बजरंगी ही पहुंचा सकते हैं। इसी लिए प्रत्येक दोहे के पश्चात हम प्रार्थना करते हुए कहते हैं कि मेरा राम जी से राम राम कहियो जी हनुमान जी ।उक्त सद्विचार है श्री हनुमत कृपा सेवा समिति के प्रमुख चंद्र शेखर अग्रवाल के,वे राजस्थान सेवा समिति के सभागार में आयोजित श्री सुंदर काण्ड पाठ के बाद सदस्यों को 11वें वार्षिक कार्यक्रम की तैयारी करते हुए उक्त विचार व्यक्त कर रहे हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि 29अक्टूबर रविवार को प्रातः 9बजे से श्री हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ 108बार किया जाएगा।इस अवसर पर समिति के डा रामगोपाल ने कहा कि वार्षिक उत्सव में विश्व के कोने कोने में श्री सुंदर काण्ड पाठ का डंका बजाने वाले राम चरित मानस मर्मज्ञ अजय याग्निक द्वारा सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर भजन कीर्तन तथा अंत में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस मौके पर अजय कुमार राम प्यारे गुप्त आनंद गुप्ता रवि प्रकाश वरनवाल अश्विनी वर्मा अरुण वर्मा अनिल शर्मा डा एस लाल गुप्त दीप कुमार अनुपम पांडेय श्री राम लोहिया तरुण कुमार सुशील जायसवाल ध्रुव नारायण गुप्त राम प्रवेश पवन पांडेय संजय गुप्ता संतोष कुमार जय कृष्ण उपाध्याय राघवेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।