मऊ-- स्थानीय तहसील क्षेत्र के मझवारा गांव निवासी अमन मद्धेशिया पुत्र टुनटुन मद्धेशिया ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय से मिलकर शिकायती पत्र सौंपते हुए बताया कि लखनी मुबारकपुर निवासी नंदलाल पुत्र रामकरन का मझवारा बाजार में पेट्रोल पंप है। मेरी भी मझवारा बाजार में किराने की दुकान है और मैं गल्ला खरीदने बेचने का कारोबार करता हूँ। अमन ने एसपी को सौंपे पत्र में आरोप लगाया कि नंदलाल मुझे बार-बार डरा धमकाकर पैसा मांगता है। यही नहीं अपने प्रभाव का दुरुपयोग कर नन्दलाल ने जुलाई में मेरे खिलाफ पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया था, जिसका निस्तारण मझवारा पुलिस चौकी पर 07 जुलाई को सुलह समझौता के माध्यम से हुआ था। समझौते के बाद नन्दलाल पुनः बार-बार फोन से धमकी दे रहा है। इसके अलावा एससी-एसटी एक्ट में फ़ंसाने की धमकी भी नन्दलाल द्वारा दिया जा रहा है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है