धनंजय मिश्रा एसीपी सारनाथ बनाए गए


वाराणसी में पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने एसीपी की तैनाती में फेरबदल किया है। मऊ से ट्रांसफर होकर आए डिप्टी एसपी धनंजय मिश्रा को एसीपी सारनाथ बनाया गया है। वहीं एसीपी सारनाथ रहे राजकुमार सिंह को चेतगंज एसीपी पर तैनाती की गई है। 

गाजीपुर और मऊ में तैनाती के दौरान पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी, विधायक अब्बास अंसारी पर गैंगस्टर लगाने वाले डिप्टी एसपी धनन्जय मिश्रा की तैनाती अब वाराणसी में हो गई है। इससे पहले गाजीपुर में इंस्पेक्टर रहे धनन्जय मिश्रा ने मुख्तार अंसारी, आफ्शां अंसारी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसके अलावा आफ्शां अंसारी के फतेहउल्लापुर एफसीआई गोदाम पर बुलडोजर चलवाया था। गजल होटल पर एफआईआर समेत शहर में कई संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई भी की थी।

 सीओ मऊ में धनन्जय मिश्रा ने आफ्शां अंसारी पर गैंगस्टर का एक और केस दर्ज किया। वहीं विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ भी कई केस दर्ज कर हिस्ट्रीशीट भी खोल दी। वहीं पूर्व विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि धनन्जय मिश्रा वाराणसी में दरोगा और इंस्पेक्टर के रूप में कई थानों पर तैनात रहे हैं। वाराणसी सीपी ने उन्हें एसीपी सारनाथ के रूप में तैनाती दी है और धनन्जय अब वाराणसी में मुख्तार की जड़ें खोदेंगे।