पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अवैध शराब कारोबार/कारोबारियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कोपागंज पुलिस को ड़ाड़ी चट्टी के पास एक संदिग्ध बोलेरो वाहन को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया गया, जबकि वाहन चालक वाहन को न रोककर भागना चाहा, लेकिन पुलिस की घेराबन्दी से वाहन चालक वाहन को कुछ दूरी पर छोड कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। वाहन की चेकिंग की गयी तो उसमें छुपाकर रखी गयी 08 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम स्पेशल कुल 379 फ्रूटी पैक (180 एमएल) बरामद हुवा। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 256/23 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद बोलेरो वाहन (यूपी 50 एफ 3740) को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।
08 पेटी अंग्रेजी शराब 8 पीएम स्पेशल कुल 379 फ्रूटी पैक (180 एमएल)।
एक बोलेरो वाहन (यूपी 50 एफ 3740)