Indian Railways: यूपी के इस रूट से गुजरने वाली ये 40 ट्रेनें 16 अक्टूबर तक रद्द, देखें लिस्ट


 भारतीय रेलवे ट्रेनों को समयबद्ध और सुरक्षित तरीके से चलने के लिए निरंतर तकनीकी बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में वाराणसी यार्ड में री-मॉडलिंग का काम होना है और साथ ही नॉन इंटरलॉकिंग का भी कार्य किया जाना है. इस कार्य को सुगमता से पूरा करने के लिए भारतीय रेलवे ने इस रूट से गुजरने वाली 40 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में रद्द कर दिया है. साथ ही साथ कई ट्रेनों के रूट को भी बदला है. 

अगर आप आने वाले कुछ दिनों में इस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में सफर करने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. हम उन सभी ट्रेनों की सूची दे रहे हैं, जो री-मॉडलिंग कार्य के चलते प्रभावित रहेंगी.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्री सुविधा को और बेहतर बनाने व परिचालनिक सुगमता के लिए वाराणसी जंक्शन के यार्ड री-मॉडलिंग कार्य किए जाने के मद्देनजर 01 सितंबर 2023 से 19 सितंबर 2023 तक प्री-बीएनआई कार्य, 20 सितंबर 2023 से 05 अक्टूबर 2023 तक बीएनआई कार्य तथा 06 अक्टूबर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक एनआई कार्य किया जाना है. यार्ड री-मॉडलिंग की वजह से नॉन रनिंग लाइन, रनिंग लाइन में परिवर्तित हो जाएंगी. इससे अधिक गाड़ियों का संचालन किया जा सकेगा तथा गाड़ियों के विलंब में कमी आएगी.