प्राण वायु के दाता, पेड़ पौधों का संरक्षण आवश्यक- सुरेश मिश्रा


मऊ। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर स्थित नक्षत्र वाटिका में शनिवार को बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सुरेश चंद्र मिश्रा ने कहाकि पेड़ पौधे ही हमारे प्राण वायु दाता है। ऐसे में इनके बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। जिनका संरक्षण जीवन के लिए नितांत आवश्यक है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की पहल पर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार व ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों और प्रमुख व्यवसायियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर स्थित नक्षत्र वाटिका में लगभग ढाई सौ से अधिक फलदार व छायादार पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों और उधमियों द्वारा नवागत खाद्य सुरक्षा प्रशासन सहित सभी अधिकारियों का औद्योगिक क्षेत्र में स्वागत अभिनंदन भी किया गया।
 इस अवसर पर प्रमुख रूप से औषधि निरीक्षक राघवेंद्र सिंह, फूड इंस्पेक्टर दिनेश राय, सत्यराम यादव, फूड इंस्पेक्टर बिन्दु पांडेय, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, मऊ ड्रग एसोसिएशन अध्यक्ष शिवजी राय, महामंत्री डब्बू पांडेय, फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज एण्ड ट्रेड महामंत्री अनमोल राय, व्यवसाई अश्वनी सिंह, मांधाता राय, वीरेंद्र सिंह, तेजप्रताप तिवारी, अनुपम राय, गोपाल शरण गुप्ता, दिलीप तानवानी, संजय तनवानी, राकेश उपाध्याय अनुज गुप्ता, पंकज यादव, अनिल कुमार राय, रमेश यादव, विजय वर्मा सहित काफी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन महामंत्री श्रीराम जायसवाल ने किया।