कानून की पढ़ाई कर रही मृदुलिका पाण्डेय का आर्टिकल सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के सानिध्य में लिखी जा रही पुस्तक "ग्लोबल थॉट एंड ओपिनियन" में छपेगा । इसका संपादन सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश ए के सीकरी, एनएलयू कोलकाता, एनएलयू दिल्ली, एनएलयू पटियाला, एनएलयू भोपाल,एनएलयू रायपुर, एनएलयू रांची, सिंबोसिस के कुलपति और जज ऑफ सिंगापुर इंटरनेशनल कोर्ट मिलकर करेंगे । मऊ के समाजसेवी, हम लोग ट्रस्ट के संस्थापक संजय पाण्डेय की पुत्री मृदुलिका पाण्डेय इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई कर रही है । कानून से संबंधित प्रकाशित होने वाले इस किताब में मृदुलिका पाण्डेय ने भारत में डिजिटल शिक्षा की तत्कालीन स्थिति और उसमें सुधार के विषय से सम्बान्धित आर्टिकल लिखा है जिसका नाम ''डिज़िटल एजुकेशन इस ए बेसिक नीड नॉट एन ऑप्शन'' है । बता दें कि इस किताब के लिये सारे देश में वकालत की पढाई कर रहे बच्चो से सुझाव मांगे गये थे 5800 बच्चो ने फ़ार्म भेजकर अपना नाम रजिस्टर किया, जिनमे से केवल 290 आर्टिकल छपने को सलेक्ट हुए, उनमे से मृदुलिका का आर्टिकल भी सलेक्ट हुआ है । कानून विषय से सम्बंधित ये किताब छपने के पश्चात आगामी सितम्बर माह में ई - कॉमर्श पोर्टल पर भी उप्लब्ध हो जाएगी ।
HomeUnlabelled
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश के पुस्तक में दिखेगा मऊ की बेटी मृदुलिका का आर्टिकल
