विश्व पर्यावरण दिवस’’ पर प्राथमिक विद्यालय में वृक्षारोपण वृक्ष हमारे पर्यावरण को देते हैं सुरक्षा-अरशद जमाल

 आज ''विश्व पर्यावरण दिवस'' के अवसर पर शिक्षा विभाग कालोनी, नगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 संतोष कुमार एवं नगर शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। 

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने सर्व प्रथम स्कूल प्रांगण में पृक्षारोपण किया। ज्ञातब्य हो कि कायाकल्प योजना के तहत इस विद्यालय में 10 लाख रूपये की लागत से टाइल्स, इण्टरलाकिंग, शैचालय मरम्मत आदि कार्य कराया जा रहा है। चेयरमैन अरशद जमाल ने इस अवसर पर एक वाटर कूलर लगाने की घोषणा की।

इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 संतोष कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के कन्धों पर सामाजिक उन्नति एवं बच्चों के भविष्य को संवारने हेतु बहुत काम होता है परन्तु इनमें हमारी प्राथमिकता होती है कि हम उन कार्याें को वरीयता के आधार पर करें जिनके द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने में अधिक मदद मिलती हो। उन्होंने श्री जमाल से अपेक्षा सम्बद्ध करते हुये कहा कि आप यदि संज्ञान लेलें तो इस विद्यालय में मिट्टी भराई आदि कार्य आपके स्तर से पूर्ण किये जा सकते हैं। 

अपने सम्बोधन में पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल ने लोगों को जानकारी देते हुये कहा कि आज के दिन को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने 1972 में पर्यावरण के प्रति वैश्विक स्तर पर राजनीतिक और सामाजिक जागृति लाने हेतु किया था। उन्होंने कहा कि इसे 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा के बाद शुरू किया गया था जिसके क्रम में 5 जून 1973 को पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस संदर्भ में श्री जमाल ने लोगों को जागरूक करते हुये बताया कि यदि हमारा पर्यावरण स्वच्छ नहीं रहा तो पर्याप्त मात्रा में आक्सीजन की अनुपलब्धता के चलते हमारा समाज अस्वस्थ्य एवं कमजोर होकर रह जायेगा क्यों कि हमारे आस पास की हवा में आक्सीजन की कमी एवं विशुद्ध वायु के चलते नाना प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने लगेंगी और हमारा शरीर कमजोर हो कर अशुद्ध एवं खराब वातावरण के चलते ज्यादा देर तक कुप्रभाव नहीं झेल सकेगा। इसका बड़ा उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए पूरे विश्व में जागरूकता बढ़ाना और दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों को हल करना है। 

पालिकाध्यक्ष ने बेसिक शिक्षा अधिकारी की तरफ इशारा करते हुये कहा कि इस विद्यालय में 100 से अधिक बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं और शिक्षण कार्य हेतु मात्र एक ही अध्यापक कार्यरत हैं, यह स्थिति चिंता जनक है। उन्होंने यह भी कहा कि नगर पालिका के जिन क्षेत्रों में विद्यालय नहीं हैं वहां आवश्यकता पड़ने पर नगर पालिका द्वारा भूमि शिक्षा विभाग को उपलब्ध कराई जायेगी।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक- सुशील कुमार पाण्डेय, डा0 संजय सिंह, डा0 अरविंद कुमार श्रीवास्तव, डा0 अरूणा श्रीवास्तव, एआरपी-चन्द्रधर राय, एसआरजी-अरविन्द पाण्डेय, अनामिका, सरोज जयसवाल, संगीता, रिंकी देवी, सीमा देवी, गीता पाण्डेय, शम्भू, मनीष राय, सूर्यनाथ विश्वकर्मा, रीता शर्मा आदि उपस्थित रहे