चोरी की 03 मोटरसाइकिलों के साथ तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम द्वारा मुहल्ला बड़ी कम्हरिया नवापुरा पुल के पास से घेराबन्दी कर तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद किया गया। पूछताछ में उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता क्रमशः किशन कुमार पुत्र पप्पू कुमार निवासी कांशीराम आवास फातिमा के पास थाना कोतवाली, विनोद शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी पकवा इनार थाना रसड़ा जनपद बलिया तथा मो0 चांद पुत्र मो0 नेसारूल निवासी अलीपुरा थाना सरायलखंसी जनपद मऊ ज्ञात हुआ। जब बरामद मोटरसाकिलों के बारे में कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताया कि यह मोटरसाइकिलें हम लोग विभिन्न जगहो से चोरी किये है जिनका नम्बर प्लेट बदल कर चलते है तथा मौका मिलने पर बेच देते है। जांच के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त दो मोटसाइकिल थाना कोतवाली अन्तर्गत चोरी की गयी है जिनके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर क्रमशः मु0अ0सं0 133/23 व 197/23 पंजीकृत है तथा एक अन्य मोटरसाइकिल चोरी की सूचना थाना मधुबन पर ई-एफआईआर के रूप में पंजीकृत है। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 199/23 धारा 411,413,419,420 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1किशन कुमार पुत्र पप्पू कुमार निवासी कांशीराम आवास फातिमा के पास थाना कोतवाली जनपद मऊ।
2.विनोद शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा निवासी पकवा इनार थाना रसड़ा जनपद बलिया। 
3. मो0 चांद पुत्र मो0 नेसारूल निवासी अलीपुरा थाना सरायलखंसी जनपद मऊ।

बरामदगी-
1. एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स यूपी 54 डी 7601
2. एक मोटरसाइकिल एचएफ डिलक्स यूपी 52 आर 6083
3. स्कूटी होण्डा यूपी 54 एए 5607

गिरफ्ताकर्ता पुलिस टीम-
उ0नि0 पंकज यादव, उ0नि0 रतन सिंह पटेल, का0 शिवकुमार, का0 राहुल यादव, का0 कुमार प्रमोद, का0 प्रवीण कुमार थाना कोतवाली।
हे0का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 राजेश यादव, का0 अनिरूद्ध सिंह, का0 विशाल सिंह स्वाट टीम।
हे0का0 संजय सिंह सर्विलांस टीम।