आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी के खिलाफ एफ0आई0आर0 दर्ज।



नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नगर पालिका परिषद मऊनाथ भंजन के अध्यक्ष पद के सपा प्रत्याशी आबिद अख्तर के खिलाफ थाना कोतवाली नगर में आज एफ0आई0आर0 दर्ज की गई। ज्ञातव्य है कि  कल शाम 8:00 बजे खीरी बाग मैदान में सपा प्रत्याशी द्वारा जनसभा के आयोजन में आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा था। ध्वनि विस्तारक  यंत्रों की आवाज मानक से बहुत ज्यादा थी। इसके अलावा सभा स्थल पर मानक से ज्यादा भीड़ होने के कारण आम जनता के लिए निर्धारित रास्ते अवरुद्ध हो गए थे। साथ ही कोविड-19 गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा था। एफ0एस0टी0 प्रभारी अशोक कुमार चौबे ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर आज थाना कोतवाली नगर में सपा प्रत्याशी आबिद अख्तर के खिलाफ भा.द.स.की धारा 171f,269 एवम् 270 के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज कराई।