मऊ के लाल ने बढ़ाया मान


मऊ पहुंचने पर अमन सिंह का हुआ भव्य स्वागत               

अमन सिंह के स्टेशन पहुंचने पर पिता पुत्र दोनों हुए भावुक


  जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में यूपी की टीम आई थी प्रथम।                       

 मऊ के अमन सिंह टीम यूपी में शामिल

जूनियर नेशनल बॉस्केटबॉल चैंपियनशिप जीतने के बाद व टीम में शामिल होने के बाद मऊ जनपद पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया वही अमन सिंह के पिता और पुत्र के मिलने पर दोनों भावुक हो गए वही अमन सिंह ने पिता को अपना मेडल समर्पित किया कहा यह मेडल पिता के नाम है चैंपियनशिप जीतने के बाद अमन सिंह का मऊ स्टेशन पहुंचने पर परिजनों में में हर्ष व्याप्त है