सीओ और एसबीआई ने बच्चों को बांटा फल और पठन-पाठन सामग्री

 मुख्य अतिथि ने शहीद पारसनाथ सिंह की चित्र पर दीप प्रज्वलित किया
 क्षेत्राधिकारी ने बच्चों को फल बांटकर किया शिक्षा के लिए प्रेरित
मऊ। रोटरी क्लब मऊनाथ भंजन की ओर से प्राथमिक विद्यालय निकट स्वदेशी कॉटन मिल के प्रांगण में बुधवार को शहीद पारसनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया । बच्चों को ब्रश - मंजन, अन्य खाद्य पदार्थ और पठन-पाठन सामग्री प्रदान किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर सहायक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। यहां पर विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी सदर धनंजय मिश्रा ने बच्चों में फल वितरित करके शैक्षिक वातावरण के उन्नयन के लिए प्रेरित किया। जहां बच्चों ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया।
रोटरी क्लब मऊ की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर असगर अली सिद्दीकी ने कहा कि सामाजिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए बच्चों का शिक्षित होना बहुत जरूरी है। शिक्षा के बिना किसी भी समाज का उत्थान संभव नहीं है।
बेसिक शिक्षा विभाग के नगर सहायक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मौजूदा समय में सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं । इसमें शिक्षकों के साथ-साथ सामाजिक संगठनों की सहभागिता अति आवश्यक है।
क्षेत्राधिकारी सदर धनंजय मिश्रा ने बच्चों की मार्च पास्ट सलामी ली तदोपरांत क्षेत्राधिकारी श्री मिश्रा ने बच्चों को फल वितरित करके राष्ट्र की मुख्यधारा में उन्हें आने का आह्वान किया।
वरिष्ठ चिकित्सक एवं रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ एचएन सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में शिक्षा के बिना किसी भी समाज का उत्थान संभव नहीं है। अपने आसपास साफ सफाई रखना भी हमारा कर्तव्य है।
रोटरी क्लब के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एसी तिवारी ने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों की हर मायने में गुणवत्ता अधिक दिख रही है सिर्फ इन्हें उभारने की जरूरत है। पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के कायाकल्प में भरपूर योगदान देने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के शुभारंभ के वक्त स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान के साथ परेड किया।
तदोपरांत रोटेरियन बंधुओं और अधिकारीगण ने बच्चों को पठन-पाठन सामग्री प्रदान किया विभिन्न प्रकार की खाद सामग्री पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो उठे। कार्यक्रम का संचालन सचिव प्रदीप सिंह ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत सिंह, कार्यक्रम के संयोजक सचिंद्र सिंह, पूर्व सचिव अजीत सिंह, एस खालिद, प्रतीक जायसवाल तेज प्रताप तिवारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील पांडे आदि लोग मौजूद रहे।