स्वामी रामदेव पहली बार मऊ में। 25, 26 और 27 मार्च को हो रहा है आगमन


पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से चलकर परमपूज्य योगऋषि स्वामी रामदेव महाराज का प्रथम योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर आगामी 25, 26 एवं 27 मार्च को प्रस्तावित हुआ है।

भारत स्वाभिमान/पतंजलि मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश जी कार्यक्रम व्यवस्था बैठक करने के लिए 15 फरवरी को मऊ आगमन हुआ है।
बाबा रामदेव के जिले में प्रथम आगमन को लेकर केंद्रीय प्रभारी राकेश जी 16 फरवरी को पतंजलि परिवार- मऊ के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया है

युवा भारत राज्य प्रभारी बृज मोहन, डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष शैलेंद्र मिश्रा, सचिव राजन वैदिक, भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मिथिलेश यादव, पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी वायुनंदन मिश्रा उपस्थित रहे।