डॉ आर एन मिश्रा मऊ टीबी मरीज़ो में किया पौष्टिक आहार का वितरण

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ आर एन मिश्रा क्लीनिक परिसर मोहल्ला राजाराम पूरा में एवं जिला स्वास्थय समिति मऊ के सहयोग से पौष्टिक आहार वितरण एवं जागरूकता कार्यकम आयोजित किया गया। मऊ द्वारा गोद लिए गए 6 मरीज़ो को पौष्टिक आहार वितरित किया गया। और टीबी रोग से सम्बंधित बचाव , उपचार की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ गिरजेश चंद्र पाठक ने इस कार्यकम क्षय रोग के लिए जो जनपद में अभियान चलाये जा रहे है उसके बारे में जानकारी दी। मऊ के अध्यक्ष डॉ आर एन मिश्रा ने बताया की जो हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने संकल्प लिया है की 2025 तक भारत को टीबी मुक्त राष्ट्र बनाना है उसके लिए अपने स्तर पर भरसक कोशिश कर रहा हूं और निरन्तर अपना अभियान चला रहा है। आपसी समन्वय व सहयोग से हम सभी को मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाना है।