विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता एवं जागरूकता का आयोजन किया गया


माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन तथा मा0 जनपद न्यायाधीश, मऊ श्री रामेश्वर महोदय के मार्गदर्शन में आज दिनांक 30.11.2022 को सोनी धापा खंडेलवाल, बालिका इंटर कॉलेज,मऊ के मैदान में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुॅवर मित्रेश सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में तथा विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की गयी।
जागरुकता शिविर में विगत वर्ष दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 14.11.2021 तक (नालसा) द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव अभियान कार्यक्रम के तहत जनपद स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर तथा सराहनीय कार्य करने वाले अध्यापकों को सम्मानित किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जनपद स्तर पर विगत वर्ष चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु0 लक्ष्मी मद्धेशिया, कक्षा-6, सोनी धापा इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कु0 मोबिना दारुल उलूम इंटर कॉलेज, तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कु0 आलिया मेहसन, कक्षा-8, फतेहपुर कल्र्स इण्टर कालेज तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु0 रुचि त्रिपाठी, कक्षा-10, सोनी धापा बालिका इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कु0 तस्मीन जया, कक्षा-9 आलिया गल्र्स इण्टर कालेज, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली श्री फैजान अकबर, कक्षा-10 तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज,तथा स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु0 नूरजहाॅ कौसर, कक्षा-12, आलिया गल्र्स इण्टर कालेज, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कु0 अर्सी बानों, कक्षा-12, सोनी धाना इण्टर कालेज, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कु0 सिम्पी सिंह कक्षा-10 बाबा धानी दास इण्टर कालेज को सम्मानित कर उन्हें प्रशस्ती पत्र विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, कुॅवर मित्रेश कुशवाहा द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव द्वारा कहा कि प्रत्येक माता पिता का यह दायित्व है कि वह अपने बच्चों के पढ़ाई पर ध्यान दें तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित करें, ताकि उन छात्राओं के अन्दर हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता व प्रेरणा मिले और वह परिवार व देश का नाम रोशन कर सके। उन्होने कहा कि बच्चे ही देश की धरोहर हैं, इनके विकास से ही देश का विकास सम्भव है। इसके साथ ही साथ उन्होने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनायें देते हुए उनको आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री देवेन्द्र गुप्ता ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में श्री चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डी0सी0, कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक, मऊ ,श्रीमती मंजू राय, प्रधानाचार्य, सोनी धापा इ0 कालेज, श्रीमती बीना गुप्ता, अध्यापिका, सोनी धापा इ0का0, श्री रामजी पाण्डेय, अध्यापक, टाउन इण्टर कालेज, मो0बाद गोहना, श्री अभिषेक कुमार गौरव, सदस्य, स्थायी लोक अदालत,मऊ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिचा त्रिपाठी, सोनी धापा इ0 कालेज द्वारा किया गया।