इनरव्हील क्लब ने बनाया जनसेवा का नया कीर्तिमान किसी को ई-रिक्शा तो किसी को सिलाई मशीन देकर संवारी जिंदगी

                                         
मऊ। शहर में इनरव्हील क्लब की स्थापना के 35 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को गाजीपुर तिराहा स्थित एक प्लाजा में चार्टर दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान एक पल में समाजसेवा की ऐसी इबारत लिखी गई, जिसे वर्षों तक याद किया जाएगा। मंच से नीचे उतर कर जैसे ही क्लब की मुख्य अतिथि व चेयरमैन डा.वर्षा कुमार व मऊ प्रेसीडेंट डा.रुचिका मिश्रा ने बेहद गरीब महिला को ई-रिक्शा, एक बेसहारा महिला को रोजगार के सामान और एक को सिलाई मशीन दिया तो सबके चेहरे खुशी के आंसुओं से भींग गए। सहायता की यह बानगी देख हर हाथ ताली बजाने को विवश हो गया। 

इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष डा.रुचिका के नेतृत्व में समाज को उपहारों का सिलसिला यहीं नहीं रुका। सिविल अस्पताल की इमरजेंसी के पास इनरव्हील विश्रामालय, अस्पताल में इनरव्हील उद्यान, रोडवेज व गायघाट पर ब्रांडिंग बोर्ड, जरूरतमंद बेटी को साइकिल, चार विद्यालयों में सेनेटरी पैड बैंक की स्थापना, एक कैंसर मरीज को आर्थिक सहायता, संप्रेक्षण गृह में पुस्तकालय सहित सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों को दो बिजली के पंखों का उपहार दिया गया। इसके अलावा दर्जनों लोगों को हेलमेट देकर जीवन रक्षा का सबक दिया गया। चेयरमैन डा.वर्षा कुमार ने कहा कि डा.रुचिका के नेतृत्व में इनरव्हील क्लब मऊ ने इतिहास ही नहीं बनाया है, बल्कि देश भर के सदस्यों को समाजसेवा की एक नई दिशा दी है। कोरोना काल की विपरीत परिस्थियां रहीं हों या वर्तमान समय मऊ इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने अद्वितीय पराक्रम और सेवा का परिचय देकर अपना विशिष्ट स्थान बनाया है। कार्यक्रम में 1987 से वर्तमान तक के सभी इनरव्हील अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आशा खत्री, मीना श्रीवास्तव, डा.कंचन कुमार, डा.प्रियंका त्रिपाठी, डा.गुंजन, डा.रुचि अग्रवाल, अर्चना कपूर, सुधा त्रिपाठी, डा.कुसुम वर्मा, ऋतु, शिवा, शिल्पी, कीर्ति, शरद टंडन, पद्मा मिश्रा, ज्योति सिंह रोटेरियन डा.एसएन खत्री, प्रदीप सिंह, राज्य विश्वविद्यालय के डीन डा.एके मिश्र आदि उपस्थित थे।