Twitter ने Blue tick के लिए लोगों से शुल्क लेने का जबसे फैसला किया है तो Cyber Criminals सक्रिय होकर टि्वटर अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए Fake Email लोगों को भेजना शुरू कर दिया है।
Fake Email से दी जा रही जानकारी
साइबर क्रिमिनल हाल के दिनों में Twitter Users को फर्जी ईमेल भेज रहे हैं उसने यह बता रहे हैं कि Blue tick के लिए यहां संपर्क कर सकते हैं। इस तरह से Design किए गए हैं कि यूजर्स को इन पर भरोसा हो जाए। इस तरह के फर्जी ईमेल में *Twitter Warning, Get Blue tick, Be Verified* आदि लिख कर भेजे जा रहे हैं।
साइबर क्रिमिनल *Blue tick* बचाने की जानकारी देने के नाम पर लोगों के पास *Fake Email* भेज रहे हैं और उसने Link देकर क्लिक करने के लिए कह रहे हैं। इस पर कतई भरोसा ना करें और Link पर बिल्कुल भी Click न करें।
साइबर अपराध किसी के साथ और किसी भी प्रकार से घटित हो सकता है। बस जागरूक रहकर ही साइबर अपराध से बचा जा सकता है
किसी भी प्रकार का साइबर अपराध होने पर तत्काल निम्नलिखित तरिकों के माध्यम से सूचना दें।
1 साइबर हेल्पलाइन नंबर *1930/112* पर कॉल करें।
2 *cybercrime.gov.in* पर शिकायत दर्ज करें।
3 UPCOP मोबाईल ऐप से रजिस्टर ई-FIR तथा अपने जनपद थाना व साइबर क्राइम सेल से तत्काल सम्पर्क करें।
साइबर सेल
मऊ।