परेशान युवक ने नदी मे लगाई थी छलांग , मिली लाश


मऊ थाना दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के बेलवा घाट के पास तकरीबन 25 वर्षीय युवक ने सुसाइड नोट लिखकर नदी में छलांग लगा ली थी। वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने डूबते हुए युवक को देखा तो बचाव के लिए अन्य लोगों को पुकारा लेकिन युवक गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।जिसकी जानकारी लोगो ने पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों के माध्यम से युवक की तलाश कर रही है। और आज सुबह उसकी लाश मिली है


चश्मदीदो के मुताबिक जावेद 25 वर्ष पुत्र सलीम डोमनपुरा गोलवा में अपने बहन के यहां रहता था और उस से किसी सलीम नामक व्यक्ति के साथ कई सालों से मुकदमा भी चल रहा था, जिससे आजिज आकर उसने रविवार को दोपहर लगभग 1.45 मिनट पर सुसाइड नोट लिखकर बेलवा घाट नदी के पास पहुंचा और कपड़ा उतार कर नदी में छलांग लगा दिया, युवक को नदी में छलांग लगाते ही वहां पर मौजूद एक व्यक्ति ने देख लिया और बचाव के लिए लोगो को बुलाया, लेकिन जब वह काफी देर बाद बाहर नहीं निकला तो लोगों ने इसकी तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों को लगाकर युवक की तलाश कर रही है। और आज सुबह उसकी लाश मिली है

आपको बता दें कि युवक डूबने से पहले एक कलीम नामक शख्स के नाम सुसाइड नोट छोड़ गया है, जो पुलिस के हाथ लगा है। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि कलीम ने मेरे ऊपर 5 फर्जी मुकदमे किए हैं और मेरी रोजी-रोटी छीन ली है इसी वजह से मुझे मजबूर होकर मरना पड़ रहा है इस्पेक्टर साहब इसमें इस्माइल का भी हाथ है और उसके घर वालों का भी हाथ है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक गोताखोरों द्वारा युवक की तलाश जा रही है और आज 48 घंटे के बाद उसकी लाश हनुमान घाट के पास मिली है पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है