ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दो बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली,हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर के लिए किया गया रेफर

मुहम्मदाबाद गोहना मऊ कोतवाली क्षेत्र के बनीयापार ग्राम सभा के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली हालत गंभीर। आपको बता दें कि प्रमोद कुमार श्रीवास्तव पुत्र बिंदेश्वरी लाल श्रीवास्तव ग्राम सूतरही ग्राम सभा के निवासी हैं और वह बनियापार ग्राम सभा के पास यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र को चलाते हैं जिनकी उम्र लगभग 60 वर्ष अपने ग्राहकों को देख रहे थे की तभी मुहम्मदाबाद गोहना की तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल पर दो अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली मारी गई और लगभग ₹100000 छीन कर फरार हो गए संचालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टर उत्तम कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । जहां डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है परंतु गंभीर अवस्था को देखते हुए ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है वहीं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सूचना मिलते ही तत्काल जिला अस्पताल पहुंच गए हैं घायल से जानकारी ली  है जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है फिलहाल मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है