बालीबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए मुख्य अतिथि ने दी बधाई
पांच दिवसीय 71 वीं भीमनरायण राय बालीबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भाजपा क्षेत्रीय मंत्री सहजानंद राय ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन आयोजन समिति को दी बधाई।
मऊ-शहर के जीवन राम छात्रावास के मैदान में चल रहेपांच दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन मऊ व बांदा की टीम समेत अन्य जनपदों से आए खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। प्रतियोगिता को देखने के लिए सुबह से ही दर्शकों की भारी भीड़ देर शाम तक जमी रही और जमकर तालियों से उनका उत्साहवर्धन भी किया।
आपको बता दे कि जिला वॉलीबाल एसोसिएशन मऊ के तत्वाधान में हो रहे 71वें भीमनरायण राय उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबॉल चैंपियनशिप के तीसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय मंत्री सहजानन्द राय रहे। मुख्य अतिथि के आते ही वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उत्पल राय ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें मोमेंटो तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के बाद श्री राय ने वालीबॉल एसोसिएशन की तरफ से मऊ जनपद में स्टेट लेवल पर हो रहे हैं प्रतियोगिता को लेकर पूरी टीम को धन्यवाद दिया। विशेष तौर पर उन्होंने विभिन्न जनपदों से मऊ की सरजमी पर वॉलीबॉल खेलने आए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री ने कहा कि विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों ने जो प्रतिभाग लिया है और स्वाभाविक तौर पे यहां अपने प्रतिभाग के माध्यम से एक अच्छा प्रदर्शन करके मऊ जनपद ही नहीं पूरे पूर्वांचल में वॉलीबॉल के प्रति लोगों के मन में एक आकर्षण पैदा करने का काम किया है। उन्होंने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व खेल मंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि पहले भारत की टीम अगर कहीं खेलने जाती थी तो स्वाभाविक तौर पर उसकी श्रेणी पहले से हम लोग मान लेते थे। लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया के माध्यम से गांव और गली में रहने वाला प्रतिभागी हैं उनको भी एक अच्छा मंच प्रदान करके उनकी प्रतिभा को निखारने का काम किया है। कहा कि यह वालीबॉल महाकुम्भ मऊ ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में एक मिसाल बनकर साबित होगा। उन्होंने आयोजन समिति की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष उत्पल राय एवं सहयोगियों को कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से धर्मेश शाही ,भाजपा नेता मुन्ना दुबे, अशोक सिंह ,गणेश सिंह ,आनंद सिंह,सन्तोष सिंह ,नुपुर अग्रवाल, साधू यादव, संगीता द्विवेदी , प्रभात राय, राजेश सिंह ,केके राय,सर्वेश राय आदि शामिल रहे कार्यक्रम का संचालन प्रमोद राय ने किया