नगर स्तरीय बेसिक्स बाल क्रीड़ा एवं शैक्षिक समारोह में 50मीटर दौड में मुंशीपुरा तो 600मीटर में कंपोजिट रामपुर चकिया का आंशु अव्वल रहा।इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने प्राथमिक विद्यालय भदेसरा के प्रांगण में 100मीटर दौड से ट्रैक पर फीता काटकर किया।समापन अवसर पर मुख्य अतिथि अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार ने विजेताओं को ट्राफी और मेडल प्रदान किया।100मीटर,200मीटर बालक वर्ग में रोशन,अभिनव प्रथम रहा तो वहीं बालिका वर्ग में अंजली रामपुर चकिया और शोनाली अव्वल रही। कबड्डी मे प्राथमिक संवर्ग में प्राथमिक संवर्ग में वक्ततावर गंज विजेता और खेदूपुरा उपविजेता रहि।तो जूनियर वर्ग कबड्डी में भदेसरा विजेता तो हकीकतपुर उपविजेता रहा। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से ए आर पी नगर चन्द्रधर राय, प्रधानाध्यापक प्रवीण त्रिपाठी,शफीकुर्हमान,शशि देवी,सोनम श्रीवास्तव, विनीत शर्मा, प्रवीण राय, रविन्द्र गुत,डा शाहनवाज अहमद,खड्गबहादुर सिंह,रजनीश पांडेय,नीरज,आम आई एस साहुल,अरून सिंह आदि का योगदान रहा। संचालन ए आर पी नगर ने किया।