![]() |
Train News |
अब रेलवे के यूटीएस ऐप(UTS APP) पर भी करा सकेंगे जनरल टिकट की बुकिंग
जो यात्री पहले इस ऐप से 5 किलोमीटर की दूरी तक की टिकट कर सकते थे बुक लेकिन अब इसके दायरे को बढ़ाकर 20 किमी कर दिया गया है
यानी 20 किमी तक का सफर तय करने के लिए काउंटर के बजाय ऐप से किया जा सकता है बुकिंग
इस नई सुविधा का लाभ ऐसे लोग उठा सकेंगे जो बिना आरक्षण वाले टिकट पर यात्रा करते हैं यात्रा कम दूरी की यात्रा करने वाले भी इस ऐप सर्विस का उठा सकते हैं भरपूर फायदा ऐसे लोगों को रेलवे के भीड़भाड़ वाले काउंटर पर जाने की नहीं होगी जरूरत. घर बैठे अपने मोबाइल पर ही लिया जा सकेगा जनरल टिकट
यूटीएस मोबाइल ऐप ग्राहकों को टिकट बुकिंग के अलावा और भी देता है कई सर्विस इस ऐप की मदद से यात्री मंथली पास के साथ साथ प्लेटफॉर्म टिकट की भी कर सकते हैं बुकिंग इस ऐप के जरिये ट्रांजैक्शन करना भी है आसान क्योंकि इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई की मदद से टिकट बुकिंग का किया जा सकता है पेमेंट, यूटीएस ऐप से टिकट बुकिंग कैसे कर सकते हैं इसके लिए मोबाइल पर यूटीएस ऐप करना होगा डाउनलोड फिर बुकिंग टिकट मेनू में जाकर नॉर्मल बुकिंग को करना होगा सेलेक्ट।
पेपर या पेपरलेस टिकट चाहिए, इसके लिए भी विकल्प को करना होगा सेलेक्ट। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट का दिखेगा ऑप्शन इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई से पेमेंट करने के बाद ऐप पर दिख जाएगी टिकट। यूटीएस अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक करने के लिए भारतीय रेलवे का है आधिकारिक एंड्रॉइड मोबाइल टिकटिंग ऐप यह सेवा सत्रह वर्ष से कम आयु के किसी व्यक्ति के लिए नहीं है उपलब्ध टिकट बुकिंग में समय की बर्बादी रोकने के लिए रेलवे ने इस ऐप को किया है शुरू
इस ऐप में यात्री को स्टेशन से लेकर तारीख और नाम आदि की भरनी होती है पूरी जानकारी अगर किसी कारण से पेमेंट ट्रांजैक्शन फेल हो जाए, तो 6-7 दिन में उस खाते में पैसे आ जाते हैं जिससे ऑनलाइन की गई थी बुकिंग।