सांसद विनोद सोनकर ने 71 वें वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

                                

 जिला वॉलीबाल एसोसिएशन मऊ के तत्वाधान में हो रहे 71वें उत्तर प्रदेश सीनियर स्टेट महिला एवं पुरुष वालीबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन उत्तर-प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के हाथों होना था और डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर पूरी तैयारियां भी हो गई थी,लेकिन किन्ही कारणो से उद्घाटन के कुछ घण्टे पहले ही उनका आने का कार्यक्रम रद्द हो गया। डिप्टी सीएम का कार्यक्रम रद्द होने से वालीबॉल एसोसिएशन व खिलाड़ियों में मायूसी छा गई,जिसके बाद कार्यक्रम आयोजको ने तत्काल प्रभाव से कौशाम्बी के सांसद विनोद सोनकर को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। जिसका उद्घाटन जीवन राम छात्रावास के मैदान में चल रहे पांच दिवसीय अंतर राज्यीय वालीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन फीता काटकर किया। कार्यक्रम के पहले दिन छात्राओं ने अपने सुरीली आवाज से सरस्वती वंदना गीत गाकर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। मऊ जनपद के इतिहास में यह पहली बार इतनी बड़ी वालीबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। इस दौरान एसोसिएशन की टीम ने विभिन्न जनपदों से पधारे खिलाडियों के लिए खाने-पीने व रहने के लिए मुकम्बल इंतेजामात किये गए है। साथ ही खिलाडियों के खेलने के लिए ग्राउंड में 6 कोर्ट बनाये गए है। इस कोर्ट में अलग-अलग जनपदों की टीम खेल मैदान में उतरेंगे। प्रतियोगिता में नये यंग की युवतियां भी खेल मैदान में उतर कर अपना जलवा बिखेरेंगी।