आईएएस कैडर मिलने पर एडीएम विपिन मिश्रा को शिक्षकनेता ने किया सम्मानित

रतनपुरा मऊ। विकासखंड के अतरौल पांडेय गांव निवासी विपिन कुमार मिश्रा जो 2004 बैच के पीसीएस टॉपर रहे उनको आईएएस संवर्ग में प्रोन्नत का रास्ता साफ होने पर क्षेत्र के लोगों में खुशी व्याप्त है। विपिन कुमार मिश्र वर्तमान में लखनऊ जनपद में अपर जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत है और अभी हाल ही में विपिन मिश्रा सहित 23 पीसीएस अफसरों का आईएएस संवर्ग में पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अपर जिलाधिकारी लखनऊ विपिन मिश्रा पूर्व में उप जिलाधिकारी एवं कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक का दायित्व भी संभाल चुके हैं। स्वभाव से मिलनसार एवं मृदुभाषी विपिन के आईएएस कैडर में जाने से संपूर्ण रतनपुरा वासी गदगद हैं और उन्हें रतनपुरा ही नहीं बल्कि पूरे जनपद का गौरव मानते हैं।
       गाँव आने की सूचना पाकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश आजमगढ़ मंडल के मंडल महामंत्री अनिल कुमार वर्मा ने अपने शिक्षक साथियों दिवाकर मौर्य एवं शिशिर श्रीवास्तव के साथ आवास पर पहुंचकर रतनपुरा के गौरव विपिन कुमार मिश्रा को आईएएस संवर्ग प्राप्त होने की बधाई दी तथा उनका माल्यार्पण कर एवं बुके देकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके पिताजी देवेन्द्र प्रसाद मिश्र भी उपस्थित रहे।
    विपिन कुमार मिश्र को आईएएस संवर्ग हेतु चयनित होने पर भगवानदास गुप्त, प्रेम कुमार गौड़, फतेह बहादुर गुप्त, हरी निवास पांडेय, विनोद कुमार गुप्त, शैलेंद्र यादव, अजीत कुमार गुप्त, रामप्यारे गौतम, पंकज कुमार गुप्ता, रमेश राजभर, अवनीश कुमार यादव आदि लोगों ने बधाई दिया है।