पोषण माह में स्वस्थ बालक-बालिका प्रतियोगिता में ,चयनित बच्चों को किया गया पुरस्कृत


पोषण माह के अंतर्गत 22 सितंबर को आयोजित किए गए स्वास्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता में चयनित स्वस्थ व सुपोषित बच्चों को ग्राम हरपुर के पंचायत भवन में दो अक्टूबर दिन रविवार को पुरस्कृत किया गया, यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) अजीत कुमार सिंह ने दी ।

डीपीओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के सभी 2587 आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वस्थ बालक-बालिका प्रतिस्पर्धा में चयनित बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वस्थ बालक-बालिका के विषय को प्रोत्साहित करना, जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों में वृद्धि निगरानी हेतु जन-जागरूकता लाना तथा अच्छे स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना प्रोत्साहित करना है।

डीपीओ ने बताया कि ग्राम हरपुर पंचायत भवन में बाल विकास परियोजना अधिकारी के और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम प्रधान श्रीकांत सिंह, बाल विकास अधिकारी ललिता कुशवाहा और सरोज देवी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कौशल्या, सुशीला, उर्मिला चतुर्वेदी एवं पुष्पा देवी उपस्थित रहीं। आंगनबाड़ी केंद्रों में चयनित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों तथा उनके अभिभावकों के साथ अन्य बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी इस कार्यक्रम को देखने के लिए उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में पुरस्कार स्वरुप प्रमाण पत्र के साथ खिलौने देकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
 
बाल विकास परियोजना अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोषण स्तर में सुधार लाना और पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाना है, इसके लिए परदहा ब्लाक के अंतर्गत 112 आंगनबाड़ी केंद्रों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के बाद एक अच्छे वातावरण का संचार हुआ है और लोगों में बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर अब सजगता भी देखने को मिली है।

इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कमलेश कुमार, पंचायत सहायक किरण यादव, रोजगार सेवक रानी भारती, ग्राम सचिव शैलेंद्र कुमार सिंह, अध्यापक, आशा कार्यकर्त्ता एवं सफाई कर्मी आदि सभी लोग उपस्थित रहे।