लायंस क्लब मऊ ने मऊ रोडवेज में आयोजित कराया निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर

रोडवेज बसों के चालक, परिचालकों एव संचालकों का हुआ बीपी शुगर एव नेत्र की जांच 

लायंस क्लब मऊ द्वारा एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सीय शिविर अभियान कार्यक्रम का आयोजन आजमगढ़ डिपो एवं मऊ डिपो में किया गया  जिसका उद्धघाटन लायंस क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने किया। शिविर में लगभग 140 चालक, परिचालकों एव संचालकों का निःशुल्क परामर्श,बी०पी ,शुगर , आँख की जाँच की गयी। इस मौके पर लायंस क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया की हमारे लिए दिन रात सेवा करने वाले इन कर्मचारीओ के लिए आज ये शिविर का आयोजन किया गया।सड़क सुरक्षा के खातिर चालकों के लिए नजर सबसे जरूरी है और इसलिए समय-समय पर चालकों को नजर की जांच करवा लेनी चाहिए। इस मौके पर नेत्र चिकित्सक डॉ शुभम राय ,वीरेंदर सिंह सीनियर क्लर्क ,सुखारी भर्ती ,राधेश्याम गुप्ता स्टेशन इंचार्ज ,आशा देवी सीनियर क्लर्क ,महबूब अहमद बुकिंग क्लर्क एवं शारदा नारायण हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम उपस्थित रही।