गोला बाजार कसौधन मैरेज हाल मे धर्मजागरण समन्वय गोरक्षप्रान्त के द्वारा संतो की बैठक का आयोजन किया गया तारकेश्वर प्रान्त प्रमुख धर्म जागरण गोरक्षप्रान्त ने बैठक का प्रारम्भ लक्ष्मणानन्द और श्रद्धानन्द जी के चित्र पर पुष्पार्चन अर्पित कर किया गया कई सत्रों की बैठक में संतो द्वारा समाज मे चल रहे हिन्दू विरोधी गतिविधियों पर चिंता जताई गई,विशेषकर मतांतरण को लेकर सभी संतो एक स्वर से कहा की यह सन्तान संस्कृति और भारत दोनों के लिए खतरा है, इसके खिलाफ समाज को जागरूक होना चाहिये,सब ने एक स्वर से कहा कि मतांतरण अब नही होने दिया जाएगा, इसके प्रति शासन और समाज को जकगरुक करेगे
बैठक का समापन अभय कुमार क्षेत्र प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया बैठक में शीतल मंदिर मऊ के पुजारी दीपक महाराज को प्रान्त के पुजारी प्रमुख की दायित्व दिया गया ,अध्यक्षता मौनी बाबा उर्फ भरत दास खैरा कुटी के महंथ ने किया संचालन ब्रम्हानंद जी और शत्रुघ्न जी ने सभी को अंग वस्त्र देकर स्वागत किये बदिनेश जी राहुल जी रंजय जी फरसा बाबा सचिदानन्द आदि उपस्थित रहे