बल बुद्धि व विद्या के सागर श्री हनुमान जी महाराज की सलाह को विभीषण ने माना तो बन गए लंका नरेश
संकट का हरण करने वाले मंगल की प्रतिमूर्ति हैं मारुतिनंदन श्री हनुमान जी महाराज--चंद्र शेखर अग्रवाल
श्री चंद्रशेखर अग्रवाल श्री हनुमत कृपा सेवा समिति* द्वारा आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय राजस्थान भवन के सभागार में उक्त विचार व्यक्त कर रहे थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य यजमान जय कृष्ण उपाध्याय तथा सालासर भक्त मंडल के प्रमुख दिनेश बरनवाल द्वारा विधि विधान से यज्ञ की शुरुआत के साथ किया गया*। तत्पश्चात *बालनिकेतन हनुमान गढ़ी के ओम प्रकाश, मनोज तिवारी डॉक्टर राम गोपाल गुप्ता ,आनंद गुप्ता, सोनू तिवारी ,बब्बन सिंह , राघवेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता तथा संगत घाट की टीम रवि चौरसिया, अश्विनी वर्मा, रवि बरनवाल, धनराज ,रविंद्र चौहान और राधेश्याम पाण्डेय* के सहयोगियों द्वारा 108 बार संगीतमय श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया । पाठ के पूर्ण होने पर देवाधिदेव महादेव तथा हनुमान जी महाराज के विभिन्न रूपों का जयकारा लगाया गया ।तत्पश्चात *श्री सुंदर काण्ड का संगीतमय पाठ मेरे प्रभु राम जय जय राम सियापति राम जय जय राम के संपुट से हुआ। उसके पश्चात भजन कीर्तन...
सुनो सुनो हनुमान जी
एक जरूरी काम जी
राम प्रभु से करवा दो
मेरी भी पहचान जी
का सुंदर,भजन व भक्तिमय अन्य तरह के कार्यक्रम स्थानीय कलाकारों द्वारा किया गया ।
भजन के बाद बालाजी सरकार सालासर श्री हनुमान जी की महा आरती उतारी गई* तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया ।अंत में पूर्णाहुति का हवन किया गया जिसमे सभी सदस्यों ने अपनी आहुति डाली ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश जायसवाल अजय गुप्ता सुरेंद्र गुप्ता मोती लाल विश्वकर्मा संजय सर्राफ पुनीत श्रीवास्तव अभिषेक शर्मा पवन पाण्डेय श्री राम लोहिया राजेश गुप्ता हरेंद्र राज नारायण सिंह मनोज कुमार अनिल शर्मा सत्यजीत राय राजेंद्र गुप्ता डा श्याम लाल ओमकार सिंह बजरंगी लाल राधेश्याम जायसवाल सुशील जायसवाल महातम यादव राम अवध सिंह भवानी शंकर अर्जुन राजभर मनीष गुप्ता आदि मौजूद रहे ।