दीपावली उत्सव के साथ करें पर्यावरण का संरक्षण डा. मनीष

मऊ : प्रकाशोत्सव का पर्व दीपावली खूब उल्लास व उमंग के साथ मनाएं, आपसी भेद भाव मिटाकर लोगों को गले लगाएं, क्यों कि यह त्योहार भाईचारे का त्योहार है इसके उमंग में कोई कमी न रक्खें, लेकिन इस बात का जरूर घ्यान रक्खें कि पटाखें जलाने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का भी ध्यान रक्खें। इस उत्सव पर एक फलदार पौधे आवश्य लगाएं ताकि उससे न केवल पर्यावरण का संरक्षण हो बल्कि आने वाली पीढि उसके फल का भी आनंद ले। उत्क बातें सोमवार को शहर के प्रकाश अस्पताल पर आयोजित दीप वितरण के दौरान डायरेक्टर डा. मनीष कुमार राय ने कही। इस दौरान उन्हों अस्पताल के कर्मचारियों, मरीजों व आस-पास के लगभग 300 लोगों को दीपावली उत्सव पर मिट्टी का दिया, मिष्ठान व आम के पौधा वितरण किए। सभी को शपथ दिलाया कि हमारे वजह से जितना पर्यावरण को हानि पहुंचेगी उसकी भरपाई के लिए पौधारोपण करेंगे। श्रीराय ने आह्वान किया कि जिस किसी के भी आस-पास जगह हो पह अस्पताल से निश्शुल्क पौधे प्राप्त कर सकता है। साथ वह एक पौधा खुद तो लगाए ही औरों को भी इसके लिए प्रेरित करे। इस दौरान डा. नीतीश राज, डा. पीके पांडेय, डा. यूपी मिश्रा, राहुल सिंह, रोहित सिंह, जयदीप राय, निधि, गरिमा, सुधा, वंदना, स्नेहलता, रिचा राजीव राय आदि शामिल थे।