मऊ: आगामी 31 अक्टूबर को दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम द्वारा शारदा नारायण हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करेगी। इसके संबंध में शारदा नारायण हॉस्पिटल के क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट डॉक्टर सुजीत सिंह ने मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल से विशेषज्ञ डॉक्टरों की चिकित्सकीय टीम द्वारा शारदा नारायण हॉस्पिटल में 31 अक्टूबर दोपहर 02 से शाम 5:00 बजे तक नि:शुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
डॉ सुजीत ने आगे बताया कि स्पेशलिस्ट डॉक्टर कार्डियोलॉजिस्ट और ऑंकोलॉजिस्ट मतलब हृदय रोग विशेषज्ञ और कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं देने शारदा नारायण हॉस्पिटल में आ रहे हैं। यह नि:शुल्क जांच और परामर्श शिविर होगा जिसमें की सभी बीमारियों से संबंधित मरीज है वो आएंगे और उनको हम लोग निशुल्क जांच करके परामर्श देंगे । यह मेदांता हॉस्पिटल के स्पेशल डॉक्टरों द्वारा दिया जाएगा। हम सब से अनुरोध करेंगे कि अपने जनपद वासियों और आसपास के लोगों से कोई भी हृदय रोग से संबंधित या कैंसर रोग से कोई तकलीफ है तो वह आए और निशुल्क जांच कराएं और परामर्श लें।
