आज दुनिया भर में सड़क हादसे भयावह तरीके से बढ़ रहे हैं। हमारे भारत में भी उत्तरोत्तर सड़क दुर्घटनाओं की संख्याओं में बेहताशा वृद्धि हो रही है। मृत्यु के इस खेल में हजारों बेकसूर लोग मारे जाते हैं।
पिछले दिनों मऊ ओवरब्रिज पर हुई दुर्घटना में दो युवकों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया। अगर उन लोगों ने हेलमेट लगाया होता तो उनकी जान बच सकती थी। खुद की
लापरवाही से होने वाली इन दुर्घटनाओं से आहत होकर गूंज एक गुहार की संचालिका श्रीमती पूजा राय और उनकी टीम ने गाजीपुर तिराहे पर हेलमेट पहनने को लेकर सीओ सिटी के नेतृत्व में एकजागरूकता अभियान चलाया।
संस्था की तरफ से लोगों में हेलमेट वितरित किया गया तथा गांधी जी के सिद्धांतों पर चलते हुए लोगों में गुलाब के फूल बाँट कर अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सीओ सिटी श्री धनंजय मिश्रा को शॉल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मशहूर शायर सलमान घोसवी ने किया।इस मौके पर गूंज एक गुहार के साथ रोटरी की पूरी टीम उपस्थिति रही।
जिसमे डॉक्टर असगर अली, सेक्रेटरी प्रदीप सिंह, शैलेंद्र मिश्रा ( जेपी हीरो) साधना जी, डॉक्टर एस खालिद,बाकी पूरी गूंज की टीम थी